



खुरई/सागर
नगर के मुख्य मार्गों बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई साथ ही स्कूलों,कॉलेज,एवं शिक्षा संस्थानों के नजदीक मादक पदार्थों के एवं नशीले पदार्थों के विक्रय जैसे पान,गुटखा,सिगरेट इत्यादि के विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई एवं शिक्षा संस्थानों के समीप मादक पदार्थों की बिक्री ना हो इसके लिए कार्यवाही की गई है,सागर जिला कलेक्टर महोदय संदीप जी.आर. द्वारा आदेशित किया गया था, कि नगरीय निकायों में संचालित स्कूलों कॉलेज एवं अन्य शिक्षा संस्थानों के समीप निकाय टीम अभियान चलाकर हटवाए जिसके अमल में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले के निर्देशन में एवं स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार सुरेश सोनी के नेतृत्व में आज नगर के मुख्य मार्गों से दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही नगर में संचालित स्कूलों कॉलेज एवं शिक्षा संस्थानों के समीप मादक पदार्थ जैसे बीड़ी, सिगरेट,पान, गुटखा तंबाकू आदि बेचने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ विक्रेताओं को स्वयं से दुकानों गुमटियों को हटाने या फिर मादक पदार्थों के विक्रय ना करने हेतु आदेशित किया गया है,वहीं कुछ दुकानदारों की गुमटियों सामानों को जप्त भी किया गया है,अन्य शिक्षा संस्थानों के समीप भी इस तरह की गतिविधियां संचालित ना हों इसके लिए सूचनाओं,एवं मुनादी करवाकर अवगत करवाया जा रहा है,आगामी दिनों में पुनः इसी प्रकार की कार्यवाहियों को किया जाएगा जिससे कि नगर में संचालित शिक्षा संस्थानों के आसपास आराजकता का माहौल निर्मित ना हो।