



खुरई
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे मेंविस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एवं शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों की सहभागिता इसलिए जरूरी क्योंकि इनके सहयोग से ही स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ समाज का निर्माण होना संभव है,इसी क्रम में आज बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं बच्चों में स्वच्छता की अवधारणा विकसित करने,बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें,जिम्मेदार बनें और एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करते हुए स्वच्छता प्रेमी बनें यह प्रयास इन प्रतियोगी गतिविधियों को करा कर किया गया है,जिसमें आज बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है,साथ ही प्रतियोगी कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर ” स्वच्छता ही सेवा” की कलाकृति बनाई और स्वच्छता का संदेश दिया,निकाय क्षेत्र स्थित करीब 15 विद्यालयों के लगभग 210 स्कूली बच्चों के मध्य प्रतियोगी गतिविधियों की विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित कराई,जिसमें स्वच्छता संवाद,स्वच्छता पेंटिंग(चित्रकला) स्वच्छता निबंध लेखन,चेस प्रतियोगिता,सहित कई अन्य गतिविधियों की प्रतियोगी गतिविधियां कराई हैं,जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया बच्चों ने चित्रकारी, स्वच्छता संवाद,स्वच्छता निबंध लेखन आदि से स्वच्छता का संदेश दिया,साथ ही स्वच्छता में सहभागिता निभाने आसपास के अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने सहित पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया,
स्वच्छता पर आधारित चित्रकला,आर्ट एंड क्राफ्ट,निबंध ,संवाद चेस सहित अनेकों प्रतियोगी गतिविधियों में शामिल हुए छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं,उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए स्वच्छता प्रेमी बनने हेतु प्रेरित किया,
आज के कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह,उपयंत्री शैलेंद्र सिंह,सहयोगी अरुण नागौर, सुपरवाइजर देवेंद्र रघुवंशी,आईईसी टीम के सदस्य,शिक्षक डॉ.विनोद राय, डी.एस.श्रीवास्तव,शिक्षिका हिमांकी देवस्कर,शिक्षिका नीता सिंह,शिक्षक विवेक पस्तोर,शिक्षिका करुणा परिहार एवं निकाय क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक/शिक्षिकाएं,नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी,अभिभावकगण एवं स्वच्छता प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे…!!