स्कूली बच्चों ने किया कचरा प्रबंधन इकाई एवं प्रसंस्करण संयंत्र का भ्रमण

खुरई

स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत आज स्कूली छात्राओं ने नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा प्रबंधन इकाई का भ्रमण किया जहां बच्चों ने कचरा प्रबंधन सहित जैविक खाद,प्लास्टिक स्क्रैप प्रोसेस,कबाड़ से नवाचार जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी लेते हुए स्वच्छता में सहयोग का संकल्प लिया…!!

ज्यादा जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद खुरई के स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया की दरअसल 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित होने वाले अभियान स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत् नगर पालिका परिषद खुरई की टीम द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण,जनजागरुकता कार्यक्रम,एवं स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रमों की गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं,जिसमें आम नागरिकों,स्थानीय जनप्रतिनिधियों,स्कूली छात्र छात्राओं,सहित सार्वजनिक रूप से स्वच्छता अभियान एवं जनजागरूकता के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं,लोगों को कचरा प्रबंधन के उपायों,जल इकाइयों की सफाई,जल संचय,वृक्षारोपण,कबाड़ से नवाचार स्वच्छता की महत्वता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण एवं विस्तृत जानकारी दी जा रही है,इसी क्रम में आज स्कूली छात्र छात्राओं को नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा प्रबंधन इकाई का भ्रमण कराया गया,जहां बच्चों को कचरा प्रबंधन, जैविक खाद, प्लास्टिक स्क्रैप प्रोसेस, कबाड़ से जुगाड,सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई,जिससे कि बच्चों को कचरा प्रबंधन,एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके…!!

कस्तूरवा गांधी छात्रावास की छात्राओं के साथ शिक्षिका अनीता सेन,नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी,आईईसी की टीम भी उपस्थित रही…!!

 

Leave a Comment