



खुरई//- *स्वच्छता ही सेवा- 2024 अभियान* का शंखनाद,नगर पालिका परिषद खुरई ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सम्मानित नागरिकों सहित सार्वजनिक रूप से श्रमदान कर किया जल इकाइयों का सफाई कार्य…!!
विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,हम मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के कई कार्यक्रम संचालित करेंगे,जिसके आज प्रथम दिवस में हमने निकाय क्षेत्र वासियों,नगर पालिका के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और रहवासियों ने मिलकर श्रमदान करते हुए बड़ा तालाब स्थित मंदिर घाट पर विशेष सफाई अभियान का कार्य किया है,तालाब घाट की सफाई करते हुए खरपतवार,एवं जलकुंभी को हटाया गया साथ ही उपस्थित लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए नगर स्वच्छता में जिम्मेदारी से सहभागिता निभाने का संकल्प लिया…!!
*माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का हुआ सजीव प्रसारण…*
वहीं स्वच्छता अभियान उपरांत नगर पालिका के सभागार कक्ष में माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा का प्रोजेक्टर लगाकर सजीव प्रसारण किया गया,जहां उपस्थित लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के अभिभाषण को सुना एवं उनके द्वारा किए गए जन औषधि केंद्रों,आवास 2.0 का शुभारंभ सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं,को सुना गया…!!