कलेक्टर ने मरीज के साथ बैठकर पूछा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में

नवजात के डिस्चार्ज के पूर्व जारी हो जन्म प्रमाण पत्र

सागर

कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय में अलग-अलग जगह मौजूद मरीजों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ओपीडी के प्रतीक्षालय कक्ष में बैठी श्रीमती प्रभा राठौर से जानकारी ली कि वे यहां अपने बच्चों को लेकर क्यों बैठी हैं। जिस पर श्रीमती प्रभा राठौर ने बताया कि मेरी आज अस्पताल से छुट्टी हुई है और मैं घर जाने के लिए बैठी हूं। कलेक्टर ने नवजात बच्चे के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि बच्चों को टीकाकरण हो गया है कि नहीं? तब प्रभा ने बतया कि टीकाकरण अस्पताल में ही हो गया था। तब कलेक्टर ने तत्काल पूछा कि आपको जन्म प्रमाण पत्र मिला कि नहीं एवं आयुष्मान कार्ड बना कि नहीं? जिस पर प्रभा के ससुर ने जानकारी प्रदान की कि अभी जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है। कलेक्टर ने तत्काल जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी को अपने समक्ष बुलाया एवं कहा कि जन्म प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिया? जिस पर अधिकारी ने कहा कि उन्हें इसका डिस्चार्ज सर्टिफिकेट हाल ही में मिला है अब, प्रमाण पत्र बन जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि नवजात बच्चे के डिस्चार्ज के पूर्व ही उसका जन्म प्रमाण पत्र संबंधित के पलंग पर ही पहुंचे एवं एक प्रति उनके मोबाइल नंबर/ व्हाट्सएप पर तत्काल शेयर की जावे।

इसी प्रकार ओपीडी वेटिंग में बैठे गढ़ाकोटा निवासी लखन गौंड़ से भी जानकारी ली तब लखन गौंड़ ने बताया कि मेरी खून की जांच अभी प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए की तत्काल इसकी जांच उपलब्ध कराएं एवं आगे का इलाज शुरू करें। इस पर गढ़ाकोटा निवासी लखन गौंड़ ने कलेक्टर का आभार माना।

Leave a Comment