



*निगमायुक्त ने वृक्षारोपण हेतु विभिन्न स्थानों का लिया जायजा*
सागर
अब शहर की सड़कों के बाजू में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर नगर निगम हरे-भरे और फलदार पौधे लगाने की पहल शुरू करने जा रहा है ताकि पौधों के बड़े होने पर वे पर्यावरण के लिए उपयोगी हों । इस पहल का निरीक्षण करने सोमवार को प्रातः नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं समाजसेवी और स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर श्री प्रकाश चौबे ने होमगार्ड के सामने सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि, पीली कोठी से सिविल लाइन और सिविल लाइन चौराहा से तिली चौराहा तक मार्ग के आजू-बाजू में खाली पड़ी भूमि का जायजा लिया और फलदार पौधे लगाने के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने की पहल शुरू करने के संबंध में चर्चा की ।
पहल शुरू करने के पहले निगमायुक्त ने पैदल चलकर जन सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दुकानदारों और रहवासियों को पौधे लगाने की जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि वह भी अपने आसपास लगने वाले पौधे को गोद ले सकते हैं और पौधे को बड़ा होने तक उसकी देखभाल करें तथा उसको समय-समय पर पानी देते रहें ताकि वह पौधा बड़ा होकर पर्यावरण के लिए उपयोगी बने ।
*आई जी बंगले के बाजू में खाली पड़ी भूमि को बैठने हेतु उपयोगी बनाया जाएगा*–
आईजी बंगला के बाजू में खाली पड़ी भूमि से खरपतवार हटाकर और भूमि को समतल करके आवश्यकतानुसार वहां पर भी पौधे लगाकर बैठने के लिए बेंच, कुर्सी लगाई जाएंगी ।
*निगमायुक्त ने सांची दूध पार्लर एवं शराब दुकान के पास गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए*
संजय ड्राइव स्थित ट्रैफिक पार्क के बाजू से जाने वाले मार्ग पर संचालित सांची दूध पार्लर एवं शराब दुकान के पास बड़ी मात्रा में डिस्पोजल और खाली पानी के पाउच एवं गंदगी पाए जाने पर निगमायुक्त ने संबंधित दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।