हाॅलीफैथ काॅन्वेंट स्कूल गढ़ाकोटा में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम सह विधिक साक्षरता शिविर

गढ़ाकोटा
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार  महेश कुमार शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर के दिशा-निर्देशन में, सुश्री सोनल सिंह जादौन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गढ़ाकोटा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 28.06.2024 को हाॅली फैथ काॅन्वेंट स्कूल गढाकोटा में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुश्री सोनल सिंह जादौन ने जानकारी देते हुये बताया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में ‘‘पंच-ज‘‘ अभियान अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05 जून 2024 से स्वतत्रंता दिवस दिनांक 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में आज उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित मूलभूत विषयों पर सरल साधारण भाषा में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुये किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत बाल अपराध, साईबर अपराध, घरेलु हिंसा, पाॅक्सो अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, ड्राइविंग लाईसेंस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा  जमील कुरैशी, शिविर प्रभारी  सचिन साहू, अधिवक्ता  राजाराम कोरी,  विनोद पटैल,  संदीप कुर्मी,  बहराम खान,  डी.पी. लड़िया एवं अन्य अधिवक्तागण तथा स्कूल के संचालक  कलाम सर, प्राचार्या बिलकिस मैडम एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

Leave a Comment