धर्मश्री फीडर में आई खराबी, लोगों ने विधायक जैन से की शिकायत

*रात में अतिरिक्त मेंटनेस टीमें मौजूद रहे, जिससे बिजली की खराबी आने पर सप्लाई जल्द हो सके बहाल : शैलेंद्र जैन, विधायक*

सागर.

शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली के गुल होने और अघोषित कटौती की शिकायतें लगातार आ रही हैं। कई इलाकों में बिजली शुक्रवार रात बंद हुई जो शनिवार सुबह आई। इस मामले की शिकायत जब ओडिशा से लौटे विधायक शैलेंद्र जैन को मिली तो उन्होंने तत्काल बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।

दरअसल, शुक्रवार देर रात धर्मश्री स्थित फीडर अचानक बंद हो गया। जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। लोगों ने बिजली कंपनी ऑफिस संपर्क किया, लेकिन बिजली सुबह तक बहाल नहीं हो सकी। इससे परेशान लोगों ने विधायक शैलेंद्र से शिकायत की। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए बिजली सेवाएं बहाल करने के लिए कहा। अधिकारियों ने बताया कि धर्मश्री फीडर में लोड बढ़ाने के कारण फाल्ट हो गया था, जिसको सुधारने में समय लगा। इसके साथ ही शहर में बिजली की खपत पिछले साल की तुलना से अधिक हो रही है। वहीं ट्रांसफार्मर और फीडर पर भी लोड बढ़ रहा है। साथ ही गर्मी के कारण उपकरण भी गर्म हो रहे हैं। इस वजह से भी बिजली बार बार गुल हो रही है। विधायक जैन ने अधिकारियों को कहा है कि वे शहर में बगैर किसी समस्या की बिजली सप्लाई करें। रात के समय अतिरिक्त मेंटनेस टीमें मौजूद रहे। ताकि बिजली गुल होने पर सप्लाई जल्द बहाल हो सके। वहीं जिन इलाकों में मानसून पूर्व मेंटेनेंस किया जाना है, वहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को बिजली बंद करने की सूचना पूर्व में ही लोगों को मिल सके।

Leave a Comment