नालियों में पालीथीन, डिस्पोजल सामग्री न फेंके जिससे उनका जल बहाव ना रुके -निगमायुक्त

 

 

 


*नगर निगम द्वारा की जा रही नाले-नालियों के सफाई कार्य का जायजा लिया निगमायुक्त ने*

सागर

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार वर्षा पूर्व शहर के नाले /नालियों की प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराई जा रही है ताकि शहर में जल जमाव की स्थिति न बने ,इसलिए बड़े नालों के साथ-साथ वार्ड की भीतरी गलियों की नालियों की भी सफाई मित्रों द्वारा लगातार सफाई की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा शनिवार को प्रातःइंजीनियरों और जोन प्रभारी के साथ शहर के प्रमुख नाला जो साबूलाल मार्केट से देना बैंक, देना बैंक से स्मार्ट बार के बाजू से होते हुए जाता है जिसमें करीब आठ से दस वार्डों का पानी निकलता हैर्य उसकी नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया और संबंधित जोन प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए, इसी क्रम में उन्होंने लच्छू चौराहा से जाने वाले नाले की सफाई का पैदल चलकर निरीक्षण किया और उसकी अच्छी तरह से सफाई कराने के साथ ही वार्डों के भीतरी भागों की नालियों की भी नियमित सफाई कराने के संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने बड़े बाजार पहुंचकर नालियों के सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए बड़ाबाजार में पीपल वाले शॉप से रामबाग मंदिर तक की नाली की भी सफाई कराने के निर्देश दिए साथ ही नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह नाला-नाली सफाई अभियान में सहयोग करें तथा नालियों में कचरा, मलवा न डालें क्योंकि नाला नालियों के चोक हो जाने से रहवासियों एवं आम नागरिकों को परेशानी होती है ।
नाला -नालियों की सफाई के दौरान उनमें बड़ी मात्रा में फेंकी गई पॉलिथीन -डिस्पोजल और अन्य
सामाग्री निकल रही है जिस कारण नाले-नालियां चोक होती है और जल बहाव रुकता है इसलिए निगमायुक्त ने नागरिकों से *अपील* की है कि वह नाले-नालियों में पॉलिथीन- डिस्पोजल और अन्य सामग्री न फेंके ताकि नाले -नालियां साफ रहे और उन में बहने वाला पानी आसानी से निकल सके।

Leave a Comment