80 बकाया दुकानदारों को दिए गए अंतिम नोटिस आगामी 2 दिवस के अंदर करनी होगी राशि जमा नहीं करने पर होगी तालाबंदी

*खुरई//-नगर पालिका परिषद खुरई के स्वामित्व की दुकानों की शेष प्रीमियम राशि सहित बकाया किराया एवं अन्य शेष राशि जमा करने हेतु लगभग 80 बकाया दुकानदारों को दिए गए अंतिम नोटिस आगामी 2 दिवस के अंदर करनी होगी राशि जमा नहीं करने पर होगी तालाबंदी….!!*

जानकारी देते हुए राजस्व शाखा के सहायक प्रभारी राहुल रजक ने बताया कि नगर पालिका परिषद खुरई के स्वामित्व की दुकानें पिछले वित्तीय वर्षों में नीलामी प्रक्रिया के तहत् आवंटित की गईं थीं,परंतु कुछ दुकानदारों ने आज तक प्रीमियम सहित शेष किराया आदि जमा नहीं किया है,आज हमने लगभग 80 बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए आगामी दो दिवस के अंदर शेष राशि जमा करने के लिए कहा है,अगर बकायादार नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं,तो संबंधित बकायादारों पर म.प्र.अचल संपत्ति अंतरण अधिनियम एवं निकाय की नियम एवं शर्तों के विरूद्ध एवं उल्लंघन करने की श्रेणी अंतर्गत आता है,अतःआपकी संपूर्ण जमा राशि राजसात कर दुकान से बेदखल कर दुकान की पुनः नीलामी किये जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जावेगा,
जिसकी संपूर्ण जबावदारी संबंधित बकायादारों की होगी….!!
अतः सम्पूर्ण बकायादारों से निवेदन है कि अपनी बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करें….!!

Leave a Comment