



सागर
दिनांक 30/04/24 को जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में प्र. आर. ऐन्नुद्धीन खान, अपनी 41 वर्ष पुलिस विभाग में सफलता पूर्वक शासकीय सेवायें प्रदान करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति हुये । इस उपलक्ष्य में अकादमी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत सत्कार किये जाने के उपरान्त विदाई दी गई। सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संजय कुमार झा, भापुसे, विशेष पुलिस महानिदेशक एवं श्रीमती अनुराधाशंकर, भापुसे, विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, प्रशिक्षण शाखा, भोपाल एवं अकादमी के निदेशक प्रमोद वर्मा, भापुसे के मार्गदर्शन में दिनेश कौशल, उप निदेशक जेएनपीए सागर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्र. आर. ऐन्नुद्धीन खान को शाल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया तथा अधिकारियों द्वारा इनके उज्जवल भविष्य के लिये उद्बोधन दिया गया । सम्मान समारोह में उप पुलिस अधीक्षक राकेश पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक हिमांशु चौबे अकादमी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।