सफाई मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद मकरोनिया में

मुकेश हरयानी /सागर

आज 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद मकरोनिया में नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार  एवं सभी पार्षद गणो ने मिलकर नगर पालिका परिषद मकरोनिया के सभी सफाई मित्रो पर पुष्प वर्षा कर सफाई मित्रो का सम्मान किया इस अवसर पर विधायक  ने सभी सफाई मित्रो का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी की वजह से ही आज हमारा क्षेत्र हमारा नगर स्वच्छ है हम तहे दिल से आप सभी का धन्यवाद करते हैं।अध्यक्ष महोदय ने भी सभी सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया और बताया कि आपकी वजह से ही आज हमारा शहर स्वच्छ है ऐसे ही निरंतर हमारे शहर को स्वच्छ बनाए रखें और सभी लोगों से अपील की सभी लोग इस स्वच्छता में अपना सहयोग करें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। इस अवसर पर सभी पार्षदगण  बलवंत सिंह ठाकुर जी विवेक सक्सेना नरेंद् सिंह ठाकुर जी राजा रिछारिया दिनेश दक्ष कमलेश कुशवाहा भागीरथ सोनू यादव केदार शर्मा अंत्योदय समिति सदस्य मंजुलता सेन राधा राठौर राजू मिश्रा पप्पू बंसल मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीता कैलासिया उपयंत्रि अमन जैन , महादेव सोनी  नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]