विश्वविद्यालय में निकली स्वच्छता समरसता यात्रा

मुकेश हरयानी /सागर

डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
इस श्रृंखला में दिनांक 27 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विश्व विद्यालय में स्वच्छता समरसता जागरूकता यात्रा निकाली गई। यह यात्रा विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन से मिलेनियम पार्क तक सम्पन्न हुई । यात्रा की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रंजन प्रधान ने झंडी दिखाकर की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष ने स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया । शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ विवेक बी. साठे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक स्वच्छता भी जरूरी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रंजन प्रधान ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि समाज में स्वच्छता और समरसता के प्रति जागरूकता का प्रसार करना विश्वविद्यालयों का प्रमुख दायित्व होना चाहिए। स्वच्छ एवं बेहतर जीवन शैली अपनाकर ही हम भारत को विश्व गुरु बना सकते है। इस स्वच्छता समरसता यात्रा में शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
यात्रा मार्ग में मौजूद कचरे का निपटान किया।

Leave a Comment