



सागर के गढ़ाकोटा के पास ग्राम रोन में काला हिरण घायल अवस्था में पड़ा मिला हिरण देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर काले हिरण को पकड़ा जहां से उसे वन परीक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रोन के एक खेत में काला हिरण घायल अवस्था में पड़ा था कुत्तों ने काले हिरण का पीछा किया दौड़ते दौड़ते हिरण जंगल से खेतों की तरफ आ गया था जहां कुत्तों ने घेर कर हिरण पर हमला शुरू किया यह देखकर ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचाया वही मामले की सूचना वन विभाग को दी गई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर है हिरण का सुरक्षित रेस्क्यू किया उसे गढ़ाकोटा रेंज कार्यालय ले जाया गया जहां पशु डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया गढ़ाकोटा परिक्षेत्र क्षेत्र के वनपाल ने बताया की रोन में सड़क से थोड़ा दूर खेत में घायल अवस्था में हिरण होने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर काले हिरण को रेंज कार्यालय लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है हिरण की हालत अब ठीक है स्वस्थ होने पर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा