



विवेक साहू गढाकोटा
वीर बुंदेला महाराजा श्री मर्दन सिंह जूदेव की राज्य रोहण की स्मृति में भारत प्रसिद्ध प्राचीन रहस मेला का शुभारंभ चावड़ी इमारत पर राजा मर्दन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल भार्गव ने महाराजा मर्दन सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
217 वां रहस मेले की शुरुआत 1809 में बसंत पंचमी को ध्वजारोहण के साथ हुई । जो 13 मार्च होली तक चलेगा। मेले में प्रदेश के कोने-कोने से लोग शिरकत करेंगे । कार्यक्रम को गोपाल भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा इस मेले को पुष्पित पल्लवित करने का हमारा दायित्व है।मेला हमारी अमूल्य धरोहर है । बुंदेलखंड का सबसे प्राचीन मेला है ।मेला 217 साल से चल रहा है यह मध्यप्रदेश नहीं हिंदुस्तान का सबसे पुराना मेला है ।जिसके लिए हमें गर्व होना चाहिए ।हमारी संस्कृति धरोहर विरासत है हम सभी को संवारना है। हमारा नगर वैभवशाली है। जिस स्थान की विशेषता होती है उस स्थान पर मेले लगते हैं।
मेले की तरक्की और भव्यता बनाए रखने के लिए हम सभी को प्रयास रखना है। । आधुनिकता के साथ साथ अब ऑटोमोबाइल्स का क्षेत्र बढ़ रहा।
ग्वालियर ऑटोमोबाइल्स के मेले में यहां के लोग ग्वालियर उज्जैन जाते है ।यदि संभव हो सके ईश्वर की कृपा रही आने वाले समय में इसी रहस में ऑटोमोबाइल्स का मेला भी लगवाएंगे।
यह मेल पशुओं का मेला कहलाता है लेकिन अब गौ माता को गौशाला में छोड़ आते हैं।
गौ माता का हम दूध पीते हैं उनकी सेवा करें । क्षेत्र में कई गौशाला बनवाई हैं मेले की सार्थकता तब होगी गौ माता के लिए मेले में ना लाऐ उनकी सेवा करें। रहस मेले में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती संगीता मनोज तिवारी, दिनेश लहरिया,एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार ऋषि गौतम, मालगुजार अशोक नायक, उपयंत्री दिनेश रावत, सीएमओ धनंजय गुमास्ता, डॉ राजेंद्र चौबे, परसोत्तम यादव, सुरेश कपस्या,बसंत यादव, महेश कोरी , पूर्व पार्षद मुन्नालाल साहू, संजय दुबे, दीपक खटीक, राजेंद्र जारौलिया, धीरज ठेकेदार सहित नगर पालिका पार्षद गण, कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।