



सागर
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने चकरा घाट पर बने प्राचीन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने आने वाले नागरिकों को पूजा के दौरान निकलने वाले फूल मालाएं या अन्य सामग्री को एक स्थान पर डालने के लिए घाट के किनारे स्थित मंदिर के पास निर्मल कुंड का निर्माण कराया है। जिसमें पूजन के पश्चात निकलने वाली सामग्री को एकत्र किया जा सके और बाद में इसे स्वच्छता पूर्वक अन्य स्थान पर भेज कर खाद बनाई जा सके, जो पौधों के लिए उपयोगी होगी । चकराघाट सहित झील किनारे लगे सभी घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए निगमायुक्त के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। मंदिरों एवं घरों से निकलने वाली पूजन सामग्री को विसर्जित होने के पश्चात व्यवस्थित एक स्थान पर एकत्रित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि पूजन सामग्री को श्रद्धालु यहां वहां न डालें और घाटों एवं झील की स्वच्छता बनी रहे ।