किला प्रांगण स्थित प्राचीन मां बीजासेन माता मंदिर में पूजा अर्चना सहित कन्या पूजन से होगा महोत्सव का आगाज

खुरई

खुरई डोहेला महोत्सव 2025 की तैयारियों का दौर जारी है,इसी क्रम में स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह कल दिनांक 27 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को किला प्रांगण स्थित प्राचीन मां बीजासेन माता मंदिर में पूजा अर्चना सहित कन्या पूजन कर महोत्सव का आगाज करेंगे साथ ही तैयारियों का जायजा लेंगे एवं किला सहित मेला ग्राउंड एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधितों से जानकारी लेंगे विशाल खुरई महोत्सव के सफल आयोजन हेतु माता मंदिर में पूजा अर्चना सहित कन्या पूजन किया जाएगा…!!

उक्त कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने अधीनस्थ अधिकारीयों सहित कर्मचारियों संबंधित सदस्यों के साथ किला परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया मंदिरों सहित संपूर्ण परिसर की सफाई,पुताई पेंटिंग लाइटिंग आदि तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए….!!

ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से जारी भव्य डोहेला महोत्सव में भारत के जाने माने कलाकरों द्वारा प्रस्तुतियां दीं जाती है,इस वर्ष भी बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर,सुखविंदर सिंह,एवं देश के प्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास की प्रस्तुति डोहेला महोत्सव में होना है,तीन दिवसीय भव्य खुरई डोहेला महोत्सव 14 से 16 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

Leave a Comment