गौरव दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के चकराघाट स्थित नवग्रह मंडपम के सामने मां गंगा की आरती का भव्य आयोजन

सागर
ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से गौरव दिवस के अवसर पर चकराघाट स्थित नवग्रह मंडपम के सामने डमरुदल,शंख, झालर एवं मंत्रोच्चार के साथ की गई गंगा आरती के ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक झील सहित अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण करने हेतु नागरिकों में जनजागरुकता विकसित करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है तथा शासनादेश अनुसार स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के अनुरूप शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण हेतु नागरिकों को जागरुक कर झील को जलकुंभी से मुक्त कर स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। गंगा आरती के अवसर पर अवसर पर उपस्थित निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। चकराघाट पर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की पूजा -अर्चना की जाती है इसलिए फूलमालाएं एवं अन्य पूजन सामग्री को पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली सामग्री डालने के लिए नाडेप पिट बनाई गई हैं इन नाडेप पिट में ही पूजन सामग्री डालें। उन्होंने कहा कि नागरिकगण शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सहयोग प्रदान करें तथा अपने वार्ड में अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें तथा दूसरे लोगों को भी अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें ।
*नगर की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए दिया जा रहा है मंच*
गंगा आरती के अवसर पर अलग-अलग स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु एक मंच प्रदान किया जा रहा है।
*झील में क्रूज एवं नाव पर सवार श्रद्धालुओं ने भी गंगा आरती में भाग लिया*- गंगा आरती के अवसर पर झील में क्रूज एवं नाव पर सवार श्रद्धालुओं ने भी गंगा आरती में शामिल होकर धर्म लाभ लिया।
*बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य एवं लोकगीत की प्रस्तुति दी गई*-
गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मां गंगा की आरती नवग्रह मंडपम के सामने घाट पर की गई। इस अवसर पर रासलीला, श्री शिव शक्ति बैंड जयपुर द्वारा सितार वादन, बधाई लोक नृत्य, बुंदेली वाद्य यंत्रों की आर्केस्ट्रा, ढिमरयाई, बधाई,नौरता एवं लोकगीत की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ।
*चकराघाट के सभी घाटों पर की गई आकर्षक साज-सज्जा एवं आतिशबाजी* गंगा आरती के अवसर पर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में चकराघाट स्थित सभी घाटों पर एवं एलिवेटेड कारीडोर के दोनों ओर आकर्षक साज-सज्जा की गई तथा आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर चकराघाट स्थित सभी 12 घाटों को दिए जलाकर सजाया गया तथा श्रध्दालुओं ने दीपदान किया।
*नवग्रह मंडपम फूलों से सजाये गये* – चकराघाट पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए आकर्षक नवग्रह मंडपम को फूलों से सजाया गया। गंगा जी की आरती के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने नवग्रह के दर्शन कर धर्म लाभ लिया।

Leave a Comment