अगले वर्ष फिर मिलेंगे की कामना के साथ वैदिक वाटिका में चल रहे गरबा महोत्सव का भव्य समापन

*प्राचीन संस्कृति और नृत्य कला के कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए अच्छी पहल-श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन*

*इस प्रकार के कार्यक्रमों से नकारात्मक ऊर्जा के स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है-महापौर*
*प्राचीन संस्कृति और लोक नृत्य को आगे बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण -प्रतिभा अनिल तिवारी*
*प्रतिभागियों के साथ अतिथियों ने भी गरबा नृत्य करके किया उत्साह वर्धन*

सागर

सनातन धर्म में सबसे पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार नवरात्रि का माना जाता है और इन्हीं नवरात्रि में मां दुर्गा की नौ दिनों तक अलग-अलग रूप में पूजा अर्चना की जाती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है और मां दुर्गा को प्रसन्न कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की जाती है।
इसी उद्देश्य से गरबा संस्कृति रास महोत्सव समिति द्वारा वैदिक वाटिका मकरोनिया में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया जिसके समापन दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ सागर सांसद डॉ लता गुड्डू वानखेड़े , श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव, प्रतिभा अनिल तिवारी, श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे, श्रीमती कविता लारिया ने मां देवी की पूजा अर्चना कर समापन दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ ही नहीं किया बल्कि भक्ति स्वरूपा मां देवी की आराधना में प्रतिभागियों के साथ गरबा नृत्य करके क्षेत्र की खुशहाली और विकास तथा सब सुखी रहे निरोगी रहे और उन्नति करें इसकी कामना की। सांसद ,महापौर, विधायक जी की धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन पार्षद और समाजसेवी महिलाओं ने जब बच्चों के साथ हाथों में सांकेतिक रूप से तलवार लेकर गरबा नृत्य की प्रस्तुति की तो यह दृश्य इतिहास के पन्नों में यादगार बन गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गरबा आयोजन समिति की ओर से वैदिक वानखेड़े ने मंच पर आसीन समस्त महिला अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन ने समस्त प्रतिभागियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजक धन्यवाद की पात्र हैं जिन्होंने हमारी प्राचीन संस्कृति और नृत्य कला और उसकी कलाकारों को आगे लाने के लिए मंच प्रदान किया इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं और समस्त क्षेत्र वासियों के सुखी और समृद्ध जीवन की मां शक्ति से कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी समस्त उपस्थित जनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सांसद श्रीमती लता गुड्डू वानखेड़े को बहुत -बहुत साधुवाद और धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हर साल ऐसा प्रोग्राम करती रहे क्योंकि ऐसे आयोजनों से नेगेटिव ऊर्जा की जगह पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मक भाव पैदा होते हैं, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाली समस्त प्रतिभागियों और मातृशक्ति को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा अनिल तिवारी ने भी समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के लिए समस्त आयोजको को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पार्षद श्रीमती संगीता जैन, रूबी पटेल, सहित श्रीमती आशा सिलाकारी, श्री ललित मोहन, श्री अनिल तिवारी, श्री विक्की गौतम, अंकित तिवारी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक,महिलाएं और दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Comment