दमोह से चलकर भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव जा रही विशाल विप्र समाज की वाहन रैली का मकरोनिया में किया गया विप्रजनों द्वारा स्वागत

सागर

पंडित मनोज देवलिया की नेतृत्व में विप्र समाज की विशाल वाहन रैली जो दमोह से चलकर उज्जैन महाकाल भगवान होते हुए भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव जा रही है जिसका आज मकरोनिया आगमन पर राम दरबार मंदिर में महंत श्री केसवगिरी महाराज के सानिध्य में वाहन रैली में साथ चल रही भगवान परशुराम जी की फोटो की आरती की गई, जिसमें श्री मनोज देवलिया, क्षेत्रीय विधायक श्री प्रदीप लारिया अभिषेक गौर, अजीत सिंह भैंसा ,पंडित राकेश दुबे, राजेंद्र यादव, श्याम मिश्रा सहित अनेक भक्तजन शामिल हुए ।
आरती के पश्चात वाहन रैली में शामिल सैकड़ो भक्त जनों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया जिसकी व्यवस्था राजा रिछारिया, पंडित नरेंद्र तिवारी ,चंदु शुक्ला ,गोविंद दुबे द्वारा संभाली गई तथा वाहन रैली में शामिल भक्तजनों का स्वागत एवं आभार इंजीनियर महेंद्र गोस्वामी द्वारा व्यक्त किया गया।
तत्पश्चात विप्र समाज की इस विशाल वाहन रैली का मकरोनिया चौराहा ऑटो स्टैंड के पास मकरोनिया ब्राह्मण समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पंडित नरेंद्र तिवारी, मुकेश गर्ग, के के तिवारी ,केदार शर्मा ,नीरज तिवारी ,दिनेश पांडे ,संजय पाठक, चंदू शुक्ला, चंद्रशेखर तिवारी, सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे ।इसके पश्चात यात्रा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

Leave a Comment