श्री हनुमान सेना संगठन सागर द्वारा आयोजित की गई भव्य शोभा यात्रा

सागर मकरोनिया

श्री हनुमान सेवा संगठन सागर द्वारा श्री गणेशोत्सव महोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन मकरोनिया में किया गया। भव्य शोभा यात्रा गणेश उत्सव के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर स्थान दीपक मेमोरियल स्कूल के सामने श्री कृष्ण मंदिर आनदनगर से आयोजित की गई है।श्री हनुमान सेना संगठन द्वारा ,श्री गणेश उत्सव के पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन, सागर के मकरोनिया में किया जाता रहा है। जिस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविकरण साहू जी तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भी शोभायात्रा में शामिल हुए । इस अवसर पर संपूर्ण जिला से हनुमान भक्त सहभागी रहें ,ढोल नगाड़े, महाकाल भक्त मंडल के डमरू दल, डीजे और विभिन्न सांस्कृतिक परिधानों में सजे बच्चों के नृत्य दल और बुंदेली परंपरा के अनुसार विभिन्न सांस्कृतिक दल के साथ-साथ भजन मंडली और भक्तों का हजारों की संख्या में एकत्रित होना शोभायात्रा को भव्यता दे रहा था। इस अवसर पर नरयावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया और विभिन्न गण मान्य नागरिकों ने रजाखेड़ी बाजार स्थित स्वागत गेट पर सभी सहभागी भक्तजनों का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर जगह-जगह भक्त जनों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की और जयकारा लगाएं । इस अवसर पर मकरोनिया और सागर क्षेत्र से विभिन्न समाजसेवी बंधु उपस्थित रहे जिनमे संजय साहू विद्या पाइप, बद्री विशाल साहू, डी एल साहू ,संतोष साहू नंदकिशोर साहू एवं श्रीराम साहू पत्रकार गढ़ाकोटा कपिल साहू पत्रकार गढ़ाकोटा विक्रम साहू झागरी सहित जिले के विभिन्न तहसीलों और नगरों से हजारों की संख्या में भक्तजन सहभागी रहे

Leave a Comment