श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजाई गई श्री कृष्ण जी की झांकी का भक्ति और उत्साह के साथ नागरिकों ने झूला झुलाया

 

चकराघाट स्थित भट्टो घाट पर धार्मिक उत्साह के साथ मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, निगमाध्यक्ष एवं विशाल जनसमूह की उपस्थिति में हुआ गंगा आरती का आयोजन

सागर

सागर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा चकराघाट स्थित भट्टो घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े , विधायक  शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार,सागर स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक एवं आयुक्त नगर निगम  राजकुमार खत्री , पार्षदों एवं विशाल जनसमूह की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश जी की स्तुति, मंत्रोच्चार एवं आतिशबाज़ी के साथ गंगा आरती का आयोजन किया गया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजाई गई श्री कृष्ण जी की झांकी का भक्ति और उत्साह के साथ नागरिकों ने झूला झुलाया। आकर्षण का केंद्र रही सुंदर झांकी ।
सागर ऐतिहासिक विरासत वाला शहर है यहाँ की लाखा बंजारा झील और इसके किनारे स्थित ऐतिहासिक किले का विशाल आकार, अपने आप में दिव्यता को समाएं हुये बड़े-छोटे मंदिरों की श्रंखला सहित अन्य विरासत स्थलों को संरक्षित कर भविष्य के लिए सुरक्षित बनाये रख़ना नागरिकों के सक्रिय सहयोग और सहभागिता के बिना एक बड़ी चुनौती थी इसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा आरती के रूप में सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत की गई। नागरिकों को ऐतिहासिक विरासत और परम्पराओं से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने हेतु प्रति सप्ताह सोमवार को आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी होने के बाबजूद बड़ी संख्या में नागरिक अपने परिवार जन एवं इष्ट मित्रों सहित शामिल हुये। नागरिक पूरे उत्साह के साथ गंगा आरती में जयकारे लगाते हुये नजर आये। चकराघाट के पास भट्टो घाट पर विठ्ठल नारायण मंदिर घाट पर नवग्रह छतरियों के पास हो रही जल गंगा आरती का मनमोहक नजारा था । जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण न फैलाने, जल को प्रदूषित होने से बचाने सहित पर्यावरण के संरक्षण हेतु आवश्यक हर संभव प्रयास करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि गंगा आरती के इस आयोजन में विशाल जनसमूह की उपस्थिति से इस आयोजन का महत्व और बढ़ गया है इससे नगर वासियों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का संचार होगा और चकराघाट जैसे धार्मिक महत्व के ऐतिहासिक और प्राचीन धार्मिक आस्था के केंद्र चकराघाट और लाखा बंजारा झील को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए लोगों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है तथा सागर में नई परंपरागत की शुरुआत हुई है ।
सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि सागर के ऐतिहासिक स्थल चकराघाट पर गंगा आरती की शुरुआत होने से एक नई परंपरा प्रारंभ हुई है। गंगा आरती का आयोजन हरिद्वार, ऋषिकेश काशी की गंगा आरती की याद दिलाता है । इस आयोजन से सागर की ऐतिहासिक झील स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लोग जागरुक हो रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए । उन्होंने गंगा आरती में शामिल सभी लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि गंगा आरती के प्रारंभ होने से सागर झील का वैभव बढ़ रहा है तथा सागर झील को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोग संकल्पित हो रहे हैं सागर के प्राचीन एवं धार्मिक आस्था के केंद्र चकराघाट पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना रहता है इसलिए इस स्थल पर गंगा आरती प्रारंभ होने से इसका महत्व और बढ़ गया है, उन्होंने कहा कि गंगा आरती के भव्य कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि सभी लोग अपनी ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए आगे आ रहे हैं। स्मार्ट सिटी सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि सागर की ऐतिहासिक विरासत लाखा बंजारा झील चकराघाट पर गंगा आरती की शुरुआत का उद्देश्य सागर झील को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगों के जागरूकता लाना है गंगा आरती में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से यह लग रहा है कि सभी लोग अपनी ऐतिहासिक विरासत को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखना चाहते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री किसी गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन नगर निगम के पार्षदों विशाल जनसमूह का गंगा आरती में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

*आयोजन को विशेष आकर्षित और भव्य बनाने के लिये किये गये प्रबंध*
जल गंगा आरती के लिए सारे घाट और छतरियों को आकर्षक लाइटिंग और साजसज्जा से मनमोहक बनाया गया। गंगा और नर्मदा आरती की तर्ज पर 11 बड़ी आरतियों की श्रंखला व्यवस्था बनाई गई। छतरियों पर रंगबिरंगी रोशनी जगमगा रही थी। झील में तैरती हुई विभिन्न नाव में से एक पर माँ गंगा की सुंदर मूर्ति विराजमान थी तो अन्य नावों में डमरूदल कलाकार और श्रद्धालुगण बैठे थे। झील में चलने वाले विशाल क्रूज पर भी बैठकर नागरिक गंगा आरती के रमणीक आयोजन में शामिल हुये। रमतूला ,ढपली दल ने अपनी लोककला का बेहतर प्रदर्शन करते हुये नागरिकों को अपनी ओर आकर्षित किया। पहली छतरी पर रमतूला एवं ढपला के कलाकारों , दूसरी छतरी पर तबला वादन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से मोटर बोट और पेडल बोट पर लाईव जैकेट सहित तैराक तैनात थे इसके साथ ही पुलिस बल को भी तैनात किया गया।
*कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन मनाया*-गंगा आरती के उपरांत म.प्र.शासन के कैबिनेट  गोविंद सिंह राजपूत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला कुश्ती संघ द्वारा केबिनेट मंत्री से केक काटकर जन्मदिन मनाया।

Leave a Comment