



सागर
गऊ माता को रात के अंधेरे में एक्सिडेंट से बचाने के लिए रेडियम बैल्ट लागने की एक पहल शुरू की है । गौ रक्षा दल सागर आशीष दुबे ने बताया कि गौ रक्षा दल सागर के सदस्यों ने फ़ोर लाइन पर बैठी गायों को रेडियम बेल्ट बांधे । ओर सागर के सभी लोगों से अपील की हे कि आप भी आकर इस अभियान में भाग ले।आप भी इसका हिस्सा बन सकते हैं जय गौ माता