



सागर
जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर चिंतामणि श्री पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस मुकुट सप्तमी पर्व पर भाग्योदय तीर्थ सहित सभी जैन मंदिरों में निर्माण लाडू चढ़ाए गए। नमक मंडी स्थित श्री पारसनाथ जिनालय के मूल नायक चिंतामणि पारसनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ।
मुकुट सप्तमी पार्श्वनाथ जिनालय में भगवान की शांती धारा करने का अवसर मुकेश जैन ढाना संगीता जैन परिवार और रमेश जैन, रजनीश जैन शाहपुर परिवार को प्राप्त हुआ। मोक्ष कल्याणक लाडू चढ़ाए गए भाग्योदय तीर्थ में अभिषेक पूजन शांति धारा हुई। उसके पश्चात मुनिश्री के प्रवचन हुए। 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा बंधन विधान होगा। 700 परिवारों के द्वारा यहाँ पर हजारों श्रीफल चढ़ाए जाएँगे। उल्लेखनीय है 700 मुनिराजों पर रक्षा बंधन पर्व पर उपसर्ग हुआ था।