चंपाबाग से कल निकलेगी जल कलश यात्रा, तीसरे दिन होगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

सागर

लक्ष्मीपुरा चंपाबाग श्रीदत्त मंदिर के पास 19 जुलाई से 25 जुलाई तक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथास्थल से जल कलश यात्रा चकराघाट जाएगी! कथा के तीसरे, चौथे और पंचम दिवस श्रीमद् भागवत कथा से संबंधित भगवत प्रेमियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जाएगी! सही उत्तर देने वालों को कथास्थल पर आने वाले अतिथि सम्मानित करेंगे!
मुख्य यजमान कल्पना-विपिन दुबे पत्रकार ने बताया वृंदावन धाम से पधार रहे कथा आचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में 19 जुलाई को सुबह 11:00 बजे लक्ष्मीपुरा श्री देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से बैंड बाजों के साथ जलकलश यात्रा निकाली जाएगी ! जो बड़ा बाजार, पलोटन, मोराजी स्कूल होते हुए चकराघाट पहुंचेगी जहां से जल लेकर कलश यात्रा कथा स्थल आएगी!

यजमान रश्मि-संजीव जड़िया ने सभी भक्तों से इस भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाने की अपील की है!

Leave a Comment