



सागर
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के रसायन शास्त्र विभाग की शोध छात्रा करुणा चौरसिया पिता श्री मुकेश कुमार चौरसिया माता श्रीमती अनीता चौरसिया को शोध उपाधि प्राप्त हुई. उनका शोध कार्य “सिंथेसिस फिजिको केमिकल कैरेक्टराइजेशन एंड बायोलॉजिकल स्टडीज ऑफ सम न्यू थायोसेमीकरबाजाइड डेराईबड लिगैंडस एंड देयर थ्री डी ट्रांजीशन मेटल- कॉम्प्लेक्स” विषय पर किया. करुणा चौरसिया ने अपना शोध कार्य डॉ. ऋतु यादव के पर्यवेक्षण में संपन्न किया. उनकी इस सफलता पर विभाग अध्यक्ष प्रो. ए.पी. मिश्रा एवं विभाग के सभी शिक्षक गणों साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बधाई प्रेषित की.