सागर के सिंदगुवा में निकली महाशिवरात्रि पर भोले की बारात

सागर

सागर नगर एवं क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव पार्वती का विवाह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ हुआ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंदगुवा में शिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले बाबा की बारात सिंदगुवा ग्राम में धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात नई बस्ती सिंदगुवा , रामेश्वर मंदिर से होते हुए, माता मंदिर, ग्राम सिंदगुवा से कुश नगर कृष्णेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई
जहां पर ग्रामवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया बारात के साथ भांग पीकर भक्त झूमते देखे गए। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। जगह-जगह बारात का स्वागत किया गया, वहीं क्षेत्र के रामेश्वर मंदिर पर भी भोलेशंकर का अभिषेक किया गया। सुबह से ही लोग सिद्ध क्षेत्र पर पहुंचे, इसको लेकर मंदिर समिति ने भी व्यवस्थाएं की थी। मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था शिवजी की बारात में विधायक इंजी. प्रदीप लारिया- रुद्र प्रताप सिह ठाकुर सरपंच बाबू सिह लम्बदार, प्रताप पटेल, कमलेश पटेल पार्षद, रामजी पटेल लक्ष्मण पटेल, राकेश पटेल आदि शामिल रहे

Leave a Comment