



*भागवत कथा अंधकार से उजाले की ओर ले जाने का मार्ग है: शैलेंद्र कुमार जैन*
सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने रामपुर वार्ड स्थित श्री देव राम जानकी रमन मंदिर पहुंचकर भागवत कथा के समापन अवसर पर पहुंच कर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया और राम दरबार के दर्शन किए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा प्रत्येक मनुष्य को अंधकार से उजाले की ओर ले जाने का एक माध्यम है यदि हम श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते हैं तो हमें अपने जीवन की प्रत्येक समस्या का निदान मिल जाता है बस हमें उसको पहचानने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कथा वाचक पंडित श्री राम दुबे का पुष्प माला से सम्मान किया। इस अवसर पर उनके साथ अमित बैसाखियां श्रीकांत जैन रामेश्वर नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण का उपस्थित थे