नवरात्रि पर जगह-जगह निकली मां दुर्गा की पालकी

नवरात्रि पर जगह-जगह निकली मां दुर्गा की पालकी

भुजबल जोगी /सिहोरा ब्यूरो

नवरात्रि के पावन पर्व पर सीहोरा नगर की पावन धरा पर विराजी मां जगदंबा की अनेक झांकियां बड़ी सांग सजा कर निकली गई वही ग्राम के प्रमुख लक्ष्मी नारायण मंदिर में विराजमान जगदंबा ज्वाला में स्थित मंदिर में विराजी अंबेडकर वाड मैं ब्राजी मां जगदंबा की पालकी बड़े धूमधाम से समस्त ग्राम का भ्रमण कर धासान नदी मे विसर्जन के लिए निकली गई झांकी ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए विसर्जन के लिए धासान नदी पर पहुंचकर देर रात तक विसर्जन किया गया वहीं श्री मां सिंह वाहिनी दुर्गा महोत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल रावण दहन किया गया जिसमें नगर वासी भक्तजन शामिल रहे

Leave a Comment