(भोगी से योगी) राजकुमार सुकुमाल का वैराग्य का मंचन

मुकेश हरयानी
सागर / (भोगी से योगी) राजकुमार सुकुमाल का वैराग्य का मंचन श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर कटरा के मंच से किया गया जिसका सफल संचालन शाखा अध्यक्ष वीरां हिमांशी अजय जैन ने किया नाटिका पूर्ण रूपेण धार्मिक थी जिसमें राजकुमार सुकुमाल का चरित्र बखूबी निभाया गया इस नाटक से यह शिक्षा मिलती है कि भोगों से हमें कुछ नहीं मिलता है संसार असार है और हमें अपना कल्याण करना चाहिए इसमें समाज के सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मंत्री अति वीर कमलेंद्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर, अरुण चंदेरिया, अ. संजय शास्त्री, अ. राजकुमार पड़ेले, क्षेत्रीय चेयरपर्सन मंजू सतभैया, क्षेत्रीय संयोजिका शशी सतभैया, अनीता कमलेन्द़, संगीता चदेरिया, दीप्ति चदेरिया, डा. आशा जैन और सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य बहनें शामिल रहीं।

Leave a Comment