



मुकेश हरयानी
सागर / वैश्य महासम्मेलन की गरबा के विषय मे बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी नवरात्रि में गरबा आयोजन के विषय में चर्चा की गई जिसमें प्रत्येक वर्ष के अनुसार मां दुर्गा की आराधना गरबा के रूप मे मातृशक्ति गरबा महोत्सव समिति के द्वारा आयोजन की जाएगी यह लगातार हमारा पांचवा वर्ष है वैश्य महासम्मेलन महिला सभा जिला अध्यक्ष विनीता केसरवानी ने बताया कि हमारे यहां सभी सामाजिक महिलाएं नए-नए रुप नई-नई वेशभूषा के साथ अपनी गरबा की प्रस्तुति देगी एवं सीमा केसरवानी ने बताया कि समस्त आयु की मातृशक्ति एवं कन्या रूपी बालिकाओं बड़ी ही धूम के साथ गरबा करती हैं। हमारे द्वारा गरबा प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हो चुका है जो की शीतला माता मंदिर के ऊपर भीतर बाजार में एवं केसरी सदन सदर बाजार में चल रहा है। इस बैठक में हमारी संरक्षिका गुप्ता डॉक्टर वंदना गुप्ता ज्योति जुड़ेले सरिता केसरवानी उषा गुप्ता नंदिनी सोनी, सुनील सराफ सुनील केसरवानी संगीता केसरवानी मीना केसरवानी संध्या केसरवानी अलका केसरवानी माया निशि मातृशक्ति गरबा समिति की सदस्य मीना केसरवानी, कंचन केसरवानी, नीलू केसरवानी,संध्या केसरवानी, अलका केसरवानी, बबीता केसरवानी, कविता केसरवानी, पूजा केसरवानी आदि सम्मिलित हुई