



सागर
आज से टी आर डी रेलवे कॉलोनी में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हे जिसमे पंडित राजेन्द्र मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया जाएगा ये कथा आज दिनांक 21/09/23 से प्रारंभ होगी जो की गणेश विसर्जन तक चलेगी कथा का समय दोपहर 3:30 बजे से 7:30 तक रहेगा इसके बाद टीआर डी कॉलोनी में विराजे गणेश जी आरती की जाएगी
भागवत कथा के पूर्व कल कलश यात्रा निकाली गई जो की टी आर डी कॉलोनी से प्रारंभ होकर केंट थाना के पीछे देव सिद्धेश्वर मंदिर पे इसका समापन हुआ ये इस भागवत कथा के आयोजन रामसिंह यादव एवम समस्त टी आर डी कॉलोनी वासियों द्वारा किया जा रहा है