लालाराम मेठवानी जी का शाल ओढ़ाकर पूज्य सिंधी पंचायत ने किया स्वागत

सागर
सागर संत कवरराम वार्ड में झूलेलाल मंदिर में चल रहे भगवान श्री झूलेलाल चालीहा महामहोत्सव मे जय माता दी शरण मंडली के संस्थापक लालाराम मेठवानी जी का स्वागत पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष और पंचायत के सदस्यों द्वारा शाल और दुपट्टा डाल कर उनका स्वागत किया गया लालाराम ने बताया कि पिछले 23 वर्षो से सागर में झूलेलाल चालीहा का आयोजन किया जा रहा है इसके सिंधी समाज की महिला और पुरषों द्वारा चालीस दिन उपवास करके अपने ईष्ट देव भगवान श्री झूले लाल की आराधना की जाती है इसके सुबह भगवान श्री झूलेलाल की आरती की जाती है उसके बाद भजन और सत्संग किया जाता है यही फिर शाम को आरती और भजन किया जाता हे उन्होंने बताया कि इन चालीस दिनों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हे जिसमे सिंधी समाज के माता बहने बच्चे सहित सभी वर्ग के लोग शामिल होते हे
लालाराम जी का स्वागत सिंधी समाज के अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने शाल पहनाकर किया , सिंधी पूज्य पंचायत के सदस्य राजुल दास जसूजा ,सुरेश मोहनानी , मोती सचदेव,शीतल दास निरंकारी,भीमन दास पृथ्यानी ,सुदामा दरयानी , पिंजामाल पर्याणी सहित सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे

Leave a Comment