



(लोक नृत्य , लोक संगीत, लोक वाद्य प्रशिक्षण)
सागर
इम्मानुएल स्कूल के सभागार में लोक रंग सागर, संस्कार भारती संस्था तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान की ओर से बुन्देली लोक संगीत की 30 दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का उद्घाटन संपन्न हुआ | जिसमें सागर के अन्य विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे है | उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी उमाकांत मिश्रा रहे जो सागर के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच श्यामलम संस्था के अध्यक्ष है इन्होनें अपने संबोधन में लोक रंग सागर, के संचालक डॉ. सुधीर तिवारी के कार्य की सराहना की और अपनी संस्कृति के संरक्षण और संबर्धन हेतु बच्चो में ललक पैदा हो इसके लिए इम्मानुएल स्कूल निरंतर प्रयास करता है | लोक रंग सागर, के संचालक डॉ. सुधीर तिवारी ने अपने संबोधन में बच्चो को अपनी संस्कृति की धरोहर को संजोय रखने के लिए प्रोत्साहित किया “ सागर की प्रत्येक लहर से उठेगी संगीत की ध्वनि” यही नारा था उनका जिसे सुनकर बच्चों का हर्सोल्लास दुगुना हो गया | श्री राजेंद्र रजक प्रशिक्षक द्वारा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक छात्र छात्राओं को नि:शुल्क लोक नृत्य के अंतर्गत बधाई, नोरता और बरेदी प्रशिक्षण दिए जा रहे है और साथ ही लोक वाद्य ढोलक, नगड़िया, ढपला ढोल एवं लोक गीत का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है | कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया जिसका गायन कु. काजल सैनी सह-प्रशिक्षका ने किया | शाला की उप-प्राचार्य श्रीमती वंदना जूडा ने छात्र छात्राओं को बधाई नृत्य और नोरता नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया एवं अपनी संस्कृति से जुड़े रहना और उसे आगे लेकर जाने के लिए प्रेरित किया संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री आर.जी. सोनी ने बच्चो के उत्साह को देखकर अपनी ओर से लोक रंग संस्था को एक तबला और डॉ. जानकी पटेल ने एक हारमोनियम भेंट करने की घोषणा की |
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं विद्यालय के सभी शिक्षकगण श्रीमती जानकी पटेल, श्रीमती एम.एल. तिवारी, श्रीमती सविता सेन,, प्रशांत नामदेव, एच.सी.यादव, राकेश सेन, ,संतोष राय, दीपक नेमा, श्री नितिन सोनी, श्री नरेंद्र चढ़ार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृतव में रासेयो इकाई के छात्र छात्रा भी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे है, एवं एन.एस.एस. के अधिकारी श्री आशीष नेमा भी उपस्थित थे |
इस अवसर पर इम्मानुएल स्कूल के प्राचार्य आनंद गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों, लोक कलाकारों, प्रशिक्षिको का आभार ज्ञापित किया |
इच्छुक छात्र छात्राएं भी इस नि:शुल्क कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए डॉ. सुधीर तिवारी जी से इम्मानुएल स्कूल में सुबह समय 9 बजे से 12 बजे तक संपर्क कर सकते है |