



सागर
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम द्वारा 14 मई को बालाजी मंदिर परिसर अंबेडकर वार्ड में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह / निकाह सम्मेलन की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए एम आईं सी सदस्यों ,पार्षदों की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु बनाई गई समितियों के दल प्रभारियों से सामूहिक विवाह सम्मेलन की आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली तथा आयोजन के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर ने पेयजल व्यवस्था, कंट्रोल रूम , पार्किंग , यातायात सफाई व्यवस्था ,फायर ब्रिगेड, चलित शौचालय, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं आमंत्रण कार्ड का वितरण, मंच का संचालन कन्या पूजन ,अतिथि सत्कार , वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने,चेक वितरण, वरमाला की व्यवस्था भोजन व्यवस्था , सोफे की व्यवस्था एवं पात्र हितग्राहियों की जांच कर कूपन वितरण, मंडप व्यवस्था, वेदी निर्माण एवं पूजन सामग्री वितरण, रजिस्ट्रेशन नंबर वितरण बारात एवं विदाई व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
तथा सभी दल प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आयोजन स्थल पर समय के पूर्व पहुंचें जिससे विवाह सम्मेलन में आने वाले किसी भी हितग्राही को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सम्मेलन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा पात्र हितग्राहियों को ही योजना का लाभ मिले अगर कोई भी ग़लत तरीके से लाभ ले तो संबंधित के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जावे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में जितने जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं उनके मैरिज सर्टिफिकेट बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा कराएं जिससे 3 दिन में मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान किये जा सके। महापौर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अगर किसी भी सामग्री की आवश्यकता हो तो तत्काल नोडल अधिकारी अथवा संबंधित समिति के प्रभारी को अवगत कराएं।
बैठक में महापौर प्रतिनिधि,डॉ. सुशील तिवारी ,एम आईं सी सदस्य राजकुमार पटेल, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया ,
श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद रूबी पटेल, सूरज घोषी, प्रहलाद पटेल, रामू ठेकेदार, कनाई पटेल, ताहिर ख़ान, निलोफर चमन अंसारी, रोशनी वसीम ख़ान, रिशांक तिवारी ,शुभम, रत्नेश जाटव, राजा जाटव, बंटू जाटव, शोनिल पाठक, शुभम् जैन, अभिषेक साहू, नीरज करोसिया, मोनू लारिया,उपायुक्त एस एस बघेल, श्रीमती हेमलता पटेल , कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे , सहा.यंत्री संजय तिवारी,दिनकर शर्मा , राजेश सिंह राजपूत,महादेव सोनी, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी ,मनोज अग्रवाल , विक्रम सोनी , हरेंद्र खटीक , अनिरुद्ध चाचौदियाँ, अरविंद सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।