सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने आज लोकसभा में उठाई IIT, IIM और NIT की सागर संसदीय में स्थापन की मांग

नई दिल्ली

सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने आज लोकसभा में सागर एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के शैक्षिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास को लेकर अपनी मजबूत आवाज उठाई। *उन्होंने सागर में IIT, IIM , NIT और AIIMS जैसे उच्च शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना की मांग की और इसके लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया।*

डॉ. वानखेड़े ने कहा कि सागर एक ऐतिहासिक और शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है, जहाँ डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित है। लेकिन, तकनीकी, प्रबंधन और चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख संस्थानों की अनुपस्थिति के कारण क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को अन्य शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है।

*सांसद डॉ. लता वानखेड़े की प्रमुख मांगें:*
1. सागर में एक AIIMS की स्थापना – जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें।
2. IIT या NIT की स्थापना – जिससे तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिले।
3. IIM की स्थापना – ताकि युवाओं को प्रबंधन और उद्यमिता के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर मिल सकें।
4. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत विशेष प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना – जिससे युवाओं को औद्योगिक और तकनीकी प्रशिक्षण मिल सके।
5. कृषि अनुसंधान के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना – ताकि किसानों को आधुनिक तकनीकों और नवाचारों का लाभ मिले।

डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा में जोर देकर कहा कि सागर की भौगोलिक स्थिति और शैक्षिक पृष्ठभूमि इसे इन संस्थानों के लिए उपयुक्त बनाती है। उन्होंने केंद्र सरकार से सागर को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के अगले चरण में प्राथमिकता देने की अपील की।

*“सागर के विकास के लिए करूंगी हरसंभव प्रयास” – सांसद डॉ. वानखेड़े*

उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को लेकर सरकार से लगातार संवाद करेंगी और सागर के युवाओं को बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ दिलाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगी।
सांसद के पीआरओ विपिन दुबे ने बताया लोकसभा में इस मांग को रखने पर सागर के लोगों मैं काफी उत्साह है । गौरतलब है सांसद श्रीमती वानखेड़े सागर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए अब तक कई मांगे लोकसभा पटल पर रख चुकी है हैं।

Leave a Comment