



सागर
खनिज अधिकारी के विरुद्ध चल रहे पत्रकारों के धरना प्रदर्शन के तहत सोमवार को पत्रकारों ने एक ज्ञापन पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भेंट किया। खनिज अधिकारी से एक खबर के सिलसिले में मिलने गए पत्रकार मुकुल शुक्ला का मोबाइल छीनकर अधिकारी ने अभद्रता की थी। इसके बाद उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। सोमवार को पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष विरोध दर्ज कराया। जब कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो पत्रकारों ने उन्हीं को ज्ञापन सौंप दिया।