



विवेक साहू/गढ़ाकोटा
एक मैरिज गार्डन में नव विवाहित युवक की हेलमेट वितरण किए व यातायात नियमों का पालन करने के लिए वह लाइसेंस लेकर चले। यातायात संकेत का पालन करें ।वाहन चलाते समय मोबाइल उपयोग न करें । रामेश्वर तिवारी आयुष ऑपरेटर आयुष विभाग , एवं आकृति चौबे ने
आदि जागरूकता नियम व पंपलेट वितरण करके विनम्र अनुरोध किया । इनको प्रेरणा
यातायात पुलिस मध्य प्रदेश द्वारा जागरूक अभियान से मिली है।
शादी के कार्ड पर ट्रैफिक नियम और हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक किया हैं ।इसके अलावा रामेश्वर तिवारी ने अपनी शादी के कार्ड में भी हेलमेट पहनना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन छपवाए हैं।
शादी में बैंड बाजे आतिशबाजी और मौज मस्ती होती है ।लेकिन एक ऐसी भी शादी हुई जहां लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई ।इस अनोखी शादी में एक और जहां कार्ड छपवा कर उस पर यातायात सुरक्षा नियमों की स्लोगन लिखे गए ।वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेश भी छपवाए गए। यह शादी तब और खास हो गई जब दूल्हे दुल्हन ने हेलमेट देकर ट्रैफिक रूल का पालन करने की अपील की गई। यह अनोखी शादी गढ़ाकोटा की कुमरई गांव के दूल्हे रामेश्वर तिवारी एवं दुल्हन आकृति रहली निवासी की हुई।
स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर दूल्हे ने शादी कार्ड में दिया स्वच्छता का संदेश
आमतौर पर स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित ऐसे स्लोगन शहर गांव सार्वजनिक स्थानों पर दीवारों में लिखो अच्छी जाते हैं ।पर यह संदेश किसी दीवार पर नहीं शादी के निमंत्रण कार्ड पर अंकित करवाए हैं स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर दूल्हे ने आमंत्रण पत्र पर लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने यह अनोखी पहल अपने गांव में की है।