



**मध्यप्रदेश के सुगम संगीतगीत,गजल और भजन*गायक सागर निवासी अरविंद टांक द्वारा दी गई संगीत की प्रस्तुति*
सागर
ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर स्थित घाट पर शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ गंगा जी की आरती के दिव्य आयोजन में
डॉ हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता जी ने सपरिवार गंगा आरती में मुख्य यजमान बनकर पूजन किया व अमेरिका से सागर आये उनके परिवारजनों ने आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ आयोजित इस संस्कृतिक आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लिया और दिव्य गंगा आरती के आयोजन की सराहना की तथा सहयोग राशि भेंट की ।कुलपति जी एवं उनके परिवारजनों ने गंगा आरती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर धार्मिक भजनों का आनंद लिया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं ने भी उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक झील सहित अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण करने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता हेतु स्मार्ट सिटी सह कार्यकारी निदेशक एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगाजी की आरती का आयोजन किया जा रहा है तथा शासनादेश अनुसार नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम के अनुरूप शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण हेतु नागरिकों को जागरुक कर झील को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है।
*मध्यप्रदेश के सुगम संगीत गीत, गजल और भजन गायक सागर निवासी श्री अरविंद टांक द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी*- गंगा आरती के अवसर पर शाम 6 बजे से मधुर संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के सुगम संगीत गीत, गजल और भजन गायक सागर निवासी श्री अरविंद टांक द्वारा संगीत की मनभावन प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । गंगा आरती के अवसर पर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा शहर की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही हैं।
*स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में सागर कोअच्छी रैंक दिलाने में नागरिकगण सहयोग करें -निगम आयुक्त*
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं इसलिए नागरिकगण पूरे शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें तथा अपने वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने में सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि चकराघाट पर सभी मंदिरों में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह है कि पूजा उपरांत सामग्री को निर्मल कुंड में ही डालें,जिससे पूजन के पश्चात निकलने वाली सामग्री को एकत्रित कर खाद बनाई जाएगी जो पौधों के लिए उपयोगी होगी।