



सागर
शिवसेना संगठन ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जो कृष्णानगर वार्ड मकरोनिया से प्रारंभ होकर मकरोनिया, सिविल लाईन, विश्वविद्यालय, गोपालगंज, होते हुई अमर शहीद कालीचरण चौराहा पहुंची जहां पुलवामा में सही हुए 44 अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तदउपरांत वेलेनटाइनडे रूपी अश्लीलता का पुतला दहन किया गया। शिवसैनिक सुबह से ही रेस्टोरेन्ट, पार्क, कैफे व प्रेमी युगल स्पाटो पर चौकसी करते देखे गए जहां कुछ प्रेमी युगलों के आधार कार्ड चेक करते हुए समझाइश देकर छोडा। शिवसेना की वेलेनटाईन डे विरोधी चेतावनी के चलते शहर के अधिकांश पार्कों में ताला लगा मिला। वहीं रेस्टोरेंटों में भी अश्लील हरकत देखने को नहीं मिली। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए कहा कि भारत में हमेशा राधा कृष्ण, हीर रांझा, एवं लेला मजनू का प्रेम जग हाजिर रहा है लेकिन वेलेनटाइन डे की आढ में पनप रही विकृत मानसिकता से युवा दिशाहीन हो रहे है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि शिवसेना के सख्त विरोध के कारण एवं पार्कों, प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के चलते अश्लील हरकत करने वाले मनचलों की दाल नहीं गल पाई। शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि प्रतिवर्ष हिन्दू संगठन तो वेलेनटाईन डे रूपी पाश्चात संस्कृति का विरोध करते है लेकिन सरकार को भी ऐसे अश्लील फूहडतावादी वेलेनटाइन डे जैसे पर्व पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। विरोध करने वाले शिवसैनिकों में हेमराज आलू, देववृत शुक्ला, शिवशंकर दुबे, पंकज दुबे, सचिन जैन, नंदकिशोर नामदेव, बसंत भदौरिया, आशुतोष तिवारी, चुनमुन बडकुल, ज्ञानी विश्वकर्मा, अमर यादव आदि जैन, महेश साहू, अजय बुंदेला, संदीप अहिरवार, सुमन यादव, शुभम बाजपेयी, रविराज, अनुज तिवारी, मयंक रजक, राहुल विटठल, आदि तिवारी, सतीश अवस्थी, शरद दुबे, योेगेन्द्र श्रीवास्तव, शिवम संसिया, उदय राज, राजेश साहू, जय रजक, राज रजक, गौरव उपाध्याय, जित्तू जैन, रवि वमनिया, सहित सैकडों की संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।
भवदीय
पप्पू तिवारी
शिवसेना उपराज्य प्रमुख म.प्र.
मो.नं. 9425188634