परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट सागर 1 तारीख से 10 तारीख तक₹400000 का राजस्व वसूला

सागर

परिवहन फ्लाइंग एस्कॉर्ट सागर ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 तारीख से 10 तारीख तक₹400000 का राजस्व वसूला  इसमें प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी गोखले हेड कांस्टेबल अंजना नागेश आरक्षक किरण यादव आरक्षक रितुशुक्ला आरक्षक संध्या अहिरवार आरक्षक सुधीर खरे आरक्षक पूजा परिहार आरक्षक कुसुम चंदन आरक्षक वर्षा आरक्षक मिंटू शर्मा आरक्षक शिविंद यादव आरक्षित सुजीत भदोरिया आरक्षक अनुराग त्रिपाठी आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक राखी चौकड़ी चौहान समस्त स्टाफ ने अपने कार्य को महत्वपूर्ण तरीके से निभाते हुए राजस्व को लाभ पहुंचाया

Leave a Comment