



*30 से अधिक तबलावादक एक साथ तबले पर देंगे आकर्षक प्रस्तुति*
सागर
लाखा बंजारा झील किनारे चकराघाट के पास प्रति सोमवार आयोजित की जा रही गंगा आरती का नजारा आगामी सोमवार को और भी आकर्षक होगा। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में नगर निगम एवं सागर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में आयोजित गंगा आरती के सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले शाम 5 बजे से ताल दरबार का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 और नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से सागर के सभी नागरिकों को जोड़ने व जागरूक बनाने के उद्देश्य से निगमायुक्त के नेतृत्व में साफ-स्वच्छ, सुंदर सागर की परिकल्पना को साकार करने के लिए नित नये नवाचार किये जा रहे हैं। ताल दरबार में भारतीय संगीत के तबला वाद्य की आकर्षक प्रस्तुति सागर के आदर्श संगीत महाविद्यालय के 30 से अधिक तबला वादक एक साथ तबला वादन कर देंगे। नागरिकों को ऐतिहासिक धरोहर से जोड़कर स्वच्छता जागरूकता लाने के लिए किये जा रहे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिक शामिल होकर सागर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में सहयोगी बने।