बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण बोले हमसे किसी ने नहीं ली बलपूर्वक जमीन

सागर

गुरुवार को बड़ी संख्या में कनेरादेव क्षेत्र के आदिवासियों समेत अन्य ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक शिकायती ज्ञापन दिया। ग्रामीण संजय गौड़, भीकम गौड़, सनद गौड़, जगदीश गौड़, रूपसिंह आदिवासी आदि ने कहा कि दो दिन पहले कटरा बाजार निवासी रवि जैन ने एक शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि स्थानीय निवासी रामकुमार घोषी ने हम आदिवासियों की जमीन बिना कोई राशि दिए डर और दबाव डाल कर ले ली है। हम लोग बताना चाहते हैं कि यह बात झूठी है। सच्चाई ये है कि रवि जैन हम लोगों के पास जमीन खरीदने आए थे। लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया। उक्त जमीन को हम लोगों ने रामकुमार घोषी को हम लोगो के मुताबिक दामों पर बेच दी। इसी बुराई पर से रामकुमार घोषी के खिलाफ रवि जैन दुष्प्रचार कर रहा हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि रवि जैन व बसंत केशरवानी की सिंघई मेडिकल स्टोर के सामने दुकान है। जो बताती है कि उनकी आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत है। हमारी मांग है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में रवि जैन द्वारा कलेक्टर के समक्ष अनुचित तरीके से 5 लाख रुपये रख कर एक शिकायत की थी जिसमें आरोप लगाए गए थे कि कनेरादेव क्षेत्र में अवैध उत्खनन और आदिवासियों की जमीन हड़प कर कॉलोनी बनाई आज रही हैं।उक्त कथित शिकायत के मामले में नया मोड़ सामने
आया है।

Leave a Comment