मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने की आयुष्मान कार्ड प्रगति की समीक्षा बैठक

➡️ 70 प्लस वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 26 जनवरी तक लगेंगे विशेष शिविर….!!

➡️ समस्त प्रभारियों की रहेगी अपने अपने वार्ड की जबाबदारी…!!

खुरई

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने 70 प्लस आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की,उन्होंने 26 जनवरी तक नगर के प्रत्येक वार्ड में विशेष शिविर आयोजित कर 70 प्लस वृद्ध जनों के 100% कार्ड बनाने के निर्देश सभी वार्ड प्रभारियों को दिए जिसमें उन्होंने कहा कि 26 जनवरी तक 100% आयुष्मान कार्ड न बनाने वाले वार्ड प्रभारीयों की जबाबदेही रहेगी साथ ही जिन वार्डों में वार्ड प्रभारियों द्वारा 100% कार्ड बनेंगे पुरस्कृत भी किया जाएगा,समीक्षा के दौरान न्यूनतम प्रगति वाले वार्ड प्रभारियों को जबाव देना पड़ेगा उन्होंने कहा है कि इस कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए,

मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर जो व्यक्ति शिविर में नहीं आ पा रहे हैं, या अस्वस्थ हैं उन के कार्ड वार्ड प्रभारियों द्वारा घर-घर जाकर भी बनाए जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सुगम स्थान पर शिविर लगाएं,असहाय वरिष्ठ वृद्धजनों के घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाएं..!!उन्होंने कहा कि नगर निगम, जनपद पंचायत के द्वारा लगातार शिवरों का आयोजन किया जावे एवं नगर निगम एवं जनपद पंचायत मोबाइल आयुष्मान कार्ड मित्र तैयार करें और उनको आवश्यकता अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर तक भेजें।

उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी आयुष्मान कार्ड शिविरों का आयोजन करें और आयुष्मान कार्ड बनवाते समय वृद्धजनों से उनकी समस्याएं भी नोट करें,और उनका समय पर निराकरण करायें….!!

Leave a Comment