महापौर ने शास्त्री वार्ड स्थित विद्यासागर कालोनी में बनायी गई सी.सी.रोड़ का निरीक्षण किया

सागर
  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षदों के साथ शास़्त्री वार्ड स्थित विद्यासागर कालोनी में 15 लाख रूपये की लागत से बनायी गई सी.सी.रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर, महापौर प्रतिनिधि, एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षदों का कालोनीवासियों ने भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि विद्या सागर कालोनी में पक्की सड़क न होने के कारण यहॉ के निवासियों को बहुत परेशानी होती थी। मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज के सागर पधारने पर पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्रसिंह जब उनके दर्शन करने के लिये भाग्योदय तीर्थ गये थे तब सड़क निर्माण की मांग कालोनीवासियों ने उनसे की थी और  भूपेन्द्रसिंह ने सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था । नगर निगम द्वारा  इस सड़क के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है , अब यहॉ के निवासियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये सभी वार्डाे में विकास कार्य चल रहे है, जिन स्थानों पर आजादी के बाद कभी सड़क का निर्माण नहीं किया गया था ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है अभी बाघराज वार्ड में संजय ड्राइव से लेकर तिली चौराहे तक सी.सी.रोड का निर्माण किया जा रहा है, जो बहुत जल्दी ही नागरिकों के लिये एक बहुत अच्छी लिंक रोड़ मिलेगी। महापौर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता के तहत् शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये निगम प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है, नगर निगम क्षेत्र के ब्लैक स्पाट को समाप्त कर सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जा रहे है इसलिये स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक लाने के लिये सभी लोग अपनी सहभागिता करें जिससे हमारा शहर भी अन्य शहरों की भांति अच्छी रैंक लाने में सफल हो सके।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि लंबे समय से विद्या सागर कालोनीवासियों द्वारा इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी, जो आज मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी के प्रयासों से पूर्ण हो गई है, उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के आवश्यक कार्याे को महापौर परिषद द्वारा तत्काल स्वीकृति प्रदान की जा रही है, जिस कारण विभिन्न वार्डाे में किये जा रहे विकास कार्य अपना मूर्तरूप ले रहे है। इसके अलावा पार्षद निधि के अंतर्गत सभी वार्डाे में सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था सहित अनेक विकास कार्य किये जा रहे है। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम को पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने भी संबोधित किया तथा शास्त्री वार्ड पार्षद श्रीमति गीता संजय दुबे ने महापौर, महापौर प्रतिनिधि एवं एम.आई.सी.सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, नेहा जैन भाजपा महिला मोर्चा, प्रमोद जैन वारदाना, श्री सुनील सराफ, प्रकाश जैन, अरूण जैन ताले वाले, सुभाष जैन खाद वाले, राकेश पंडित, मनोज स्टील, अभय जैन, पीयूष जैन सागर मोटर्स, संजय राजधानी, ऋषि जैन, राहुल जैन केसली, श्रीमती वंदना जैन, श्रीमति मीना जैन, श्रीमति ज्योति, श्रीमति रानू जैन, मंयक जैन, श्रीमति वंदना सीहोरा, संजीव बांसा, सतीष मोदी, अजित जैन, अमरदीप चितौरा ,लाखन सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment