



सागर
पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन *परवाह थीम* पर जनवरी माह में किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अनूठी पहल की गई। जिसके अंतर्गत शहर के मुख्य स्थानो पर यातायात जागरूकता नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया, जिसमें वाहन चालक ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को भी नुकसान उठाना पड़ता है । थाना प्रभारी यातायात मोहन सिंह ठाकुर एवं उनके स्टाफ द्वारा समस्त वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करना,तेज गति से वाहन ना चलाना , नशे की हालत में वाहन ना चलाने के संबंध में समझाइश दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र सागर के सदस्य उपस्थित रहे, एवं नुक्कड़ नाटक में युग सृष्टि संस्था के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई।