सागर सांसद ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु सांसद संवाद केंद्र में नागरिकों से किया संवाद

सागर
सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र में नागरिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए तत्परता से निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
संवाद केंद्र में बड़ी संख्या में आए नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए सांसद ने केंद्र के बाहर खुले में बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए और आवश्यकतानुसार पत्र जारी किए। किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं पर चर्चा मुहली, गिदवानी से आए नागरिकों ने सिंचाई के समय ट्रांसफार्मर स्थापित करने में हो रही देरी की समस्या सांसद के समक्ष रखी। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की डिमांड आने पर उन्हें प्राथमिकता से स्थापित किया जाए और तकनीकी खराबी वाले ट्रांसफार्मर को तत्काल ठीक कराया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। खुरई से आए नागरिकों ने पट्टा की समस्या से अवगत कराया। सांसद वानखेड़े ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर नियमानुसार समाधान करने के निर्देश दिए वहीं सीहोर से आए सरपंच और नागरिकों ने सांसद से मुलाकात कर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया। विदिशा के शमशाबाद, सिरोंज और कुरवाई विधानसभाओं से आए नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसे सांसद ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment