



सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग एवं डॉ ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला अस्पताल सागर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी चिकित्सक ओ पी डी में बैठकर ईलाज कर रहे थे सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग एवं डॉ ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कैजुअल्टी वार्ड, चेस्ट आई सी यू. आई सी यू मेडिसिन वार्ड, सर्जिकल वार्ड, एस एन सी यू पी आई सी यू में निरीक्षण किया गया । सभी स्टाफ उपस्थित था एवं वांडो की साफ-सफाई एव मरीजो के मिल रहा भोजन एवं मरीजो को मिल रहा ईलाज की जानकारी ली गई एवं सभी व्यस्थाये संतोषजनक पाई गई। मगर हम आप पाठकों से जानना चाहते हे क्या आप भी वही सोच रहे है जो हम समझ रहे हे ।फोटो देखकर आपका रिएक्शन क्या हे हम जरूर जानना चाहते हे अपनी राय और आपका नजरिया क्या कहता हे हमें कॉमेंट्स box में जरूर लिखे
सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग एवं डॉ ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी वार्डो की ऑक्सीजन सप्लाई की जानकारी ली गई सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय सागर में एक एल एम ओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट) है जिसकी क्षमता 6 KL है एवं इसके साथ जिला अस्पताल में एक PSA प्लांट है जिसकी क्षमता 1000 LPM है। एवं बैकअप के लिये ऑक्सीजन सिलेंण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर जिला अस्पताल में उपलब्ध है जिसमें जम्बू सिलेण्डर डी टाईप कुल 218 एव ‘बी टाईप सिलेण्डर कुल 98 एवं ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध है साथ ही सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत द्वारा बतया गया कि चेस्ट आई सी यू आई सी यू पी आई सी यू एस एन सी यू एच डी यू डायलिसिस में बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध है।
सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग द्वारा एल एम ओ प्लांट एवं पी एस ए प्लांट पर पहुंचकर ऑक्सीजन सप्लाई वार्डो में किस प्रकार पहुंचाई जाती है के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई भ्रमण के समय डॉ आर एस जयंत सिविल सर्जन डॉ अजीत कुमार शर्मा सहायक प्रबंधक, शाहजहाँ बहिना, ओमकार यादव ऑक्सीजन टेक्नीशियन उपस्थित रहे।