



तिलकगंज मार्केट व्यापारी समिति प्रतिनिधि मंडल द्वारा महापौर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपकर खुले में अवैध रूप से मांस-मछली के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की:ः
सागर
महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी ने मुख्यमंत्री मान.डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखकर सागर नगर में खुले में मांस-मछली विक्रय करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया है। इस संबंध में महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी को अमन मटन, चिकन, मछली मार्केट व्यापारी समिति तिलकगंज वार्ड सागर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें लेख किया गया है कि तिलकगंज वार्ड स्थित मीट मार्केट स्थित दुकानों में विधिवत् व्यवसाय संचालित किया जा रहा है, परंतु शहर में विभिन्न स्थानों पर कुछ मांस-मछली विक्रय करने वाले अवैध रूप से खुले में बिना लायसेंस के व्यापार कर रहे हैं, जिससे खरीददार तिलकगंज स्थित न्यू मार्केट न जाकर बाहर से ही मॉस-मछली खरीद रहे है तथा खुले में मॉस-मछली विक्रय होने से लोगों की धार्मिक भावनायें भी आहत हो रही है तथा जगह-जगह गंदगी फैली रहती है साथ ही व्यापारी समिति का व्यापार प्रभावित हो रहा है तथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
महापौर ने पत्र में लेख किया है कि म.प्र.शासन के आदेषानुसार खुले में मांस मछली विक्रय करना अवैधानिक घोषित किया गया है। सागर नगर में अवैध रूप से विक्रय करने वाले स्थल होमगार्ड कार्यालय के पास, कलेक्ट्रेड रोड़, मोमिनपुरा में मस्जिद के बाजू में बस्ती के अंदर, बीड़ी कालोनी सागर, तिली गांव, तहसीली सागर, मछरयाई एवं अन्य क्षेत्रों में खुले रूप से अवैध व्यापार किया जा रहा है तथा वैध लायसेंसधारी तिलकगंज वार्ड स्थित न्यू मार्केट के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो रहा है।
अतः उपरोक्तानुसार सागर नगर में अवैध रूप से खुले में मांस-मछली विक्रय करने वालों के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने के आदेष जारी करने की कृपा करें।
इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य विनोद तिवारी, पार्षद अशोक साहू चकिया, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव एवं तिलकगंज मीट मार्केट समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।