आयुक्त, नगर पालिक निगम सागर खुले में सोने वाले/आवासहीन हितग्राहियों से अपील की

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;

– स्व सहायता समूह की सदस्यों ने किया रसोई केंद्रों और आश्रय स्थलों का निरीक्षणःः-
सागर

नगर पालिक निगम सागर अंतर्गत पंजीकृत शहरी स्व सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा आज दिनांक 27.12.2024 को नगरीय क्षेत्र सागर के सभी दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत संचालित रसोई केंद्रों और आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर में पंजीकृत स्व सहायता समूहों के द्वारा आज नगरीय क्षेत्र सागर में दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत संचालित 03 रसोई केंद्रों और 01 मोबाइल रसोई केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आवासहीनों या खुले में सोने वाले हितग्राहियो के लिए संचालित 03 आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। स्व सहायता समूहों की सदस्यों के द्वारा दोनों योजनाओं में हितग्राहियों को प्रदान की जा रही व्यवस्थाओं को जाना, उनके रिकॉर्ड की जांच की और हितग्राहियो से उक्त योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया।
निरीक्षण में कृति स्व सहायता समूह, शसक्त स्व सहायता समूह,  स्नेहा स्व सहायता समूह एवं वैष्णवी स्व सहायता समूह के सदस्य सम्मिलित थे।
नगरीय क्षेत्र सागर में संचालित रसोई केंद्रों का पता:-
1. दीनदयाल रसोई केंद्र, बस स्टैंड परिसर सागर
2. दीनदयाल रसोई केंद्र, जिला चिकित्सालय परिसर सागर
3. दीनदयाल रसोई केंद्र, धर्म शाला परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर सागर
4. दीनदयाल रसोई मोबाइल केंद्र
नगरीय क्षेत्र सागर में संचालित आश्रय स्थलों का पता:-
1. आश्रय स्थल, बस स्टैंड परिसर सागर
2. आश्रय स्थल, जिला चिकित्सालय परिसर सागर
3. आश्रय स्थल, न्यू जिला चिकित्सालय परिसर सागर
अपील-  राजकुमार खत्री, आयुक्त, नगर पालिक निगम सागर खुले में सोने वाले/आवासहीन हितग्राहियों से अपील की है कि वे ठंड के मौसम में खुले में न सोये नगर पालिक निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में जाकर सोये।

Leave a Comment